भारतीय भाषा उत्सव
Event Start Date : 20/12/2023 Event End Date 31/01/2024
सीबीएसई तथा शिक्षा निदेशालय दिल्ली के दिशा-निर्देशानुसार तमिल के महान कवि सुब्रमण्यन भारती की स्मृति में डीएवी पब्लिक स्कूल, श्रेष्ठ विहार में 'भारतीय भाषा उत्सव' विद्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भारत की विविध भाषाओं में अपनी रचनाएं प्रस्तुत की तथा सुंदर गीत सुनाए। स्कूल प्राचार्या ने भाषा के महत्व तथा भारतीय राष्ट्रीय एकता में भाषा के योगदान पर विद्यार्थियों से अपने विचार साझा किए।