EVENTS AND ACTIVITIES IN THE MONTH OF December 2024
Event Start Date : 01/12/2024 Event End Date 31/03/2025
डीएवी पब्लिक स्कूल श्रेष्ठ विहार में भारतीय भाषा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्राचार्या श्रीमती सुहासिनी के. नाथ ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र एवं हिंदुस्तानी भाषा अकादमी द्वारा प्रदत्त 90% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 87 विद्यार्थियों को भाषा दूत और 3 विद्यार्थियों को 100% अंक प्राप्त करने हेतु भाषा रत्न तथा 4 भाषा शिक्षकों को भाषा गौरव सम्मान से सम्मानित किया।
कार्यक्रम का आरंभ परंपरागत दीप प्रज्वलन से किया गया। तत्पश्चात विभिन्न भारतीय भाषाओं में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख थे -गरबा, भांगड़ा, भाषण, नाटक आदि।
स्कूल प्राचार्या ने विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए भारतीय भाषाओं का महत्व बताया और उन्हें उनकी क्षेत्रीय भाषाओं को सीखने के लिए प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में भारतीय प्रादेशिक भाषा संगठन बनाया गया। विद्यार्थियों को प्रमुख पद दिए गए और भविष्य में भी भारतीय भाषाओं के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक करने एवं प्रेरित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। भाषा शिक्षकों डॉ. अरविंद कुमार झा, गीता राव और सरोज पंत ने विद्यार्थियों को कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी और उन्हें प्रोत्साहित किया।
Veer Bal Diwas Celebration at DAV Public School, Sreshtha Vihar
DAV Public School, Sreshtha Vihar, celebrated ‘Veer Bal Diwas’ on December 24, 2024, under the aegis of CBSE. The event, themed ‘Veerta,’ was organized with great enthusiasm and pride. Under the visionary guidance of Principal Ms. Suhasini K. Nath, whose inspiring leadership ensured its success, the program aimed to enlighten students about the unparalleled sacrifices of the Sahibzadas, the two sons of Guru Gobind Singh Ji, who remained steadfast in upholding their faith and principles.